मोदी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं भूपेश बघेल के पिता सीएम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। बता दें कि नंद कुमार किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखते हैं। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहता हूं यदि कांग्रेस मुझे टिकट दें तो मैं उनके खिलाफ लड़ूंगा और उन्हें मात भी दूंगा। जिसके बाद राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।
इतनी ही नहीं नंद कुमार ने मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि मोदी ने देश से झूठे वादे किए हैं। कांग्रेस को उनके खिलाफ चुनावी मैदान में मुझे उतारना चाहिए। बता दें कि एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनावी मैदान में है। इसी सीट से उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।