बेटे के लिए भाजपा आलाकमान के सामने अड़े केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, कह दी बड़ी बात
हरियाणा के दिग्गज नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह अपने आइएएस अधिकारी बेटे बृजेंद्र सिंह को सोनीपत सीट से टिकट के लिए भाजपा आलाकमान के सामने अड़ गए हैं। बीरेंद्र काफी समय से बेटे को लोकसभा चुनाव में भाजपा टिकट दिलाने की मुहिम में जुटे हैं। अब इस क्रम में उन्होंने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा है कि बेटे को टिकट मिलते ही वह खुद सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट मिलते ही राजनीति को अलविदा कहकर खारिज करेंगे वंशवाद के आरोप
बीरेंद्र सिंह ने साफ किसा है कि वह राजनीति में वंशवाद के खिलाफ हैं और इसी कारण बृजेंद्र सिंह को टिकट मिलते ही सक्रिय राजनीति से अलविदा कह देंगे। सिर्फ पार्टी की मजबूती के लिए भाजपा संगठन का ही काम देखेंगे। इसके बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को लिखित तौर पर भी दे दिया है।