अमेरिका ने की भारत की तारीफ, कहा- ‘वेनेजुएला के मामले पर लगातार सहयोग दे रहे हैं’
एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने कहा कि वेनेजुएलाई तेल के निर्यात पर प्रतिबंध संबंधी अमेरिकी प्रयासों को भारत का काफी सहयोग मिल रहा है. वेनेजुएला के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि एलियॉट अब्राम्स ने एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि हमने भारतीय कंपनियों और भारत सरकार से संपर्क किया है और हमें उसने काफी सहयोग मिला है जिससे हम बहुत खुश हैं.’’
अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ विपक्ष के नेता जुआन गुइदो को देश के अंतरिम नेता के रूप में मान्यता दी है. मादुरो की सत्ता पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका ने भारत समेत दुनियाभर के देशों से कहा है कि वे वेनेजुएला से तेल आयात करना बंद कर दें अन्यथा अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करें.
ट्रम्प प्रशासन ने हालिया सप्ताहों में इस संबंध में भारत के प्रयासों की प्रशंसा की है. वेनेजुएला के तेल मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उसने भारत को तेल का निर्यात रोक दिया है.