Karnataka PUC Result 2019: कर्नाटक पीयूसी के परीक्षा परिणाम हो सकते हैं जारी

Karnataka PUC Result 2019: कर्नाटक बोर्ड ऑफ प्री यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन, कर्नाटक पीयूसी के नतीजे अगले सप्ताह जारी कर सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर से रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि अगले सप्तह नतीजे जारी हो सकते हैं। रिजल्ट घोषित होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट karresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे।

पिछले साल 30 अप्रैल में पीयूसी II के नतीजे घोषित कर दिए गए थे। परीक्षा में 4,08,421 विद्यार्थी पास हुए थे। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है लड़कियों का पास पर्सेंटेज 67.11 फीसदी और लड़कों का पास पर्सेंटेज 52.30 फीसदी था।

आपको बता दें कि परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 16 मार्च के बीच किया गया था। 

ऐसे चेक करें कर्नाटक पीयूसी के परीक्षा परिणाम 

सहसे पहले ऑफिशिएल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं

Karnataka PUC Results लिंक पर क्लिक करें
अपनी जानकारी भरकर सब्मिट करें

Related Articles

Back to top button