वाराणसी में समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव का निकला नामांकन जुलूस
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वाराणसी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव का जुलूस सुबह नगर निगम से निकला। इस दौरान सपा और बसपा के नेताओं का भी हुजूम एक साथ उमड़ा। सपा राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से फौरी तौर पर आश्वस्त किए जाने पर घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव के नामांकन की तैयारियों को एक दिन पूर्व अंतिम रूप दे दिया गया। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव कांग्रेस का साथ छोडकर कुछ ही दिनों पूर्व सपा में शामिल हुई हैं।
महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के अनुसार सोमवार सुबह आठ बजे इसके लिए सिगरा पर नगर निगम के सामने सपा-बसपा समेत सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं की जुटान हुई। इसके बाद सुबह नौ बजे से जुलूस कलेक्ट्रेट के लिए रवाना किया गया। हालांकि बनारस संसदीय सीट पर गठबंधन की ओर से उम्मीदवारी के लिए एक बाहुबली का नाम उछलने से रविवार का दिन समाजवादी पार्टी के लिए संशय भरा रहा। इससे पूरे दिन पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं तक के कान लखनऊ की ओर कान लगे रहे।