सोना हुआ 33 हजारी, जानिए आज कितने बढ़ गए 10 ग्राम के दाम
सोमवार के कारोबार में सोने की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में सोना 30 रुपये के उछाल के साथ 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
वहीं सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 250 रुपये के उछाल के साथ 38,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। कारोबारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हाजिर बाजार में गिरावट के साथ 1,283.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी गिरावट के साथ 15.05 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रही है। शनिवार को सोने की कीमतें 50 रुपये की गिरावट के साथ 32,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं थीं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,000 रुपये और 32,830 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 26,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बंद हुए हैं।