पूर्व CM शीला दीक्षित का दावा, “दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी कांग्रेस’
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने सोमवार को दावा किया कि उनकी पार्टी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. दीक्षित ने कहा कि पार्टी ने पिछले 15 साल में जो विकास कार्य कराए हैं, उसके आधार पर वह वापसी करेगी. दीक्षित ने कहा, “कांग्रेस के 15 साल के शासनकाल में, पूर्ण राज्य की मांग किए बिना दिल्ली ने बहुत ज्यादा विकास हुआ, नए फ्लाईओवर, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल बने.,”
लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रहने पर बीजेपी और ‘आप’ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “संविधान में संशोधन के बिना दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है और इसके लिए ‘आप’ को संसद में पूर्ण बहुमत की जरूरत है.”
उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले अलग अलग इलाकों में प्रचार करते हुए दीक्षित ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों को ‘बेवकूफ’ बनाने का आरोप लगाया. दीक्षित का मुकाबला प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और ‘आप’ की दिल्ली ईकाई के पूर्व संयोजक दिलीप पांडे से है.
उत्तर पूर्व दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केजरीवाल लोगों को ‘बेवकूफ’ बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर केजरीवाल ने भारत के संविधान को अच्छे से पढ़ा होता और समझा होता तो वह पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोगों से बार-बार झूठ नहीं बोल रहे होते.”
कांग्रेस नेता ने कहा, “दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग करने का मतलब है भारतीय संविधान की भावना के खिलाफ जाना है और ऐसा लगता है कि केजरीवाल को देश के संविधान के बारे में कुछ जानकारी नहीं है.”
सत्तारूढ़ ‘आप’ पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस पर हमला कर रही है. पार्टी ने इसे लोकसभा चुनाव में अहम मुद्दा बनाया है. दीक्षित ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संविधान में संशोधन करना पड़ेगा जो ‘आप’ संसद में बिना बहुमत के हासिल नहीं कर सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब शासन का मामला आता है तो ‘आप’ और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू हो जाते हैं.