चक्रव्यूह में फंसे राजा भैया के दो सिपहसालार: मोदी
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया खुद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि अपने दो सिपहसालार को अपनी जनसत्ता पार्टी से मैदान में उतारा है. प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह हैं और कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार मैदान में हैं. ये दोनों सीटें राजा भैया के प्रभाव वाले क्षेत्र में आते हैं. ऐसे में इन दोनों सीटों को जिताने की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है, लेकिन जिस तरह से नरेंद्र मोदी के सहारे बीजेपी चुनावी मैदान में हैं और सपा-बसपा गठबंधन ने कड़ी चुनौती दे रही है. इसके चलते राजा भैया के दोनों सिपहसालार दोहरे चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं.