बच्चों के लिए घर में बनाएं बिस्किट शेक,
गर्मियों के दिन आ चुके हैं और बच्चों के लिए आप भी कुछ ठंडा और कूल सा फ़ूड तैयार करते होंगे. ऐसे में उनके शरीर को कुछ कूल लगे इसके लिए आप तरह तरह की ड्रिंक भी तैयार करती ही होंगी. ऐसे में आज हम आपको एक बेस्ट शेक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको बाहर से कोई शेक लेने की जरूरत नहीं पड़े. हम आपके लिए ‘बिस्किट मिल्क शेक’ बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अपने स्वाद से बच्चों का दिल जीत सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इस बिकी शेक की रेसिपी के बारे में.
* आवश्यक सामग्री :
– 1 पैकेट बिस्किट
– 1 कप ठंडा दूध
– 1 कप वनिला आइसक्रीम
– 2 टेबलस्पून चॉकलेट सिरप
– 1 छोटा चम्मच चॉकलेट सिरप (सजावट के लिए)
– 1 स्कूप वनिला आइसक्रीम (सजावट के लिए)
– बिस्किट के कुछ टुकड़े (सजावट के लिए)
* बनाने की विधि :
– सबसे पहले एक मिक्सर जार में बिस्किट के टुकड़े कर डालें.
– इसके बाद इसमें दूध और वनिला आइसक्रीम भी डाल दें.
– अब इन सबको अच्छे से स्मूद होने तक फेंटे.
– चॉकलेट सिरप डालकर दोबारा एक बार मिक्सर चला लें.
– तैयार है बिस्किट मिल्क शेक.
– सर्विंग गिलास में सबसे पहले चॉकलेट सिरप डालें, फिर तैयार शेक. ऊपर से एक स्कूप वनिला आइसक्रीम और बिस्किट के टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें.