इस कंटेस्टेंट ने अपने नाम किया ‘अल्टीमेट वाइस’ का टाइटल

हाल ही में टीवी के पॉपुलर शो द वाइस के ग्रैंड फिनाले के मौके पर दिग्गज गायिका आशा भोसले ने सुमित को इंडिया की अल्टीमेट वाइस के टाइटल से नवाजा है. जी हाँ, यह शो स्टार प्लस पर शनिवार को टेलीकास्ट हुआ और इस शो के विनर को घोषित कर दिया गया है. जी हाँ, इस शो के विजेता को एक ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला है. आप सभी को बता दें कि शो को जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए, सुमित ने कहा, “द वाइस के विजेता के रूप में अपना नाम सुनना और दिग्गज गायिका आशा भोसले जी से पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए अविश्वसनीय था.”

वहीं आगे बात करते हुए सुमित ने कहा, “मेरी ताकत और मेरे हुनर को पहचानने के लिए सभी शिक्षकों (कोच) का दिल से धन्यवाद. अगर हर्षदीप कौर मैडम का साथ नहीं होता तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता. मैं दिल से उनका शुक्रिया अदा करना चहता हूं.” इसी के साथ आगे सुमित ने और बातें की और कहा, “एआर रहमान सर के सामने गाने का मौका मिलना और उनके द्वारा अपने संगीत पर ‘जय हो’ कमेंट सुनना मेरे लिए सपना सच होने की तरह था. मैं भविष्य में उनके द्वारा कंपोज किए गए गाने को गाना चाहूंगा.”

आप सभी को बता दें कि सुमित ने अपने संगीत की शुरुआत हरियाणा के जागरणों में प्रस्तुति देकर की थी और कोच अदनान सामी, हर्षदीप, कनिका कपूर और अरमान मलिक के साथ-साथ सुपरगुरु रहमान ने भी सुमित की सराहना की. वहीं सुमित को शो में शुरू से ही पसंद किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button