संजय निरूपम के बिगड़े बोल, कहा- ‘सरकार के चमचे होते हैं गवर्नर’

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग और तीखी होती जा रही है। अब इस सियासी जंग में कांग्रेस नेता संजय निरूपम का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि ‘हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं, वे सरकार के चमचे होते हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक भी वही हैं।’ 

दरअसल, जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने राजीव गांधी पर लगे भ्रष्‍टाचार के आरोपों पर बीते बृहस्‍पतिवार को कहा था कि पूर्व पीएम शुरू में भ्रष्ट नहीं थे, लेकिन कुछ लोगों के प्रभाव में आकर वह कथित तौर पर बोफोर्स मामले में शामिल हो गए। संजय निरूपम राज्‍यपाल की इसी टिप्‍पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्‍होंने कहा, ‘हमारे देश के जितने राज्यपाल होते हैं, वे सरकार के चमचे होते हैं। सत्यपाल मलिक भी चमचे ही हैं। राजीव गांधी को बोफोर्स केस में अदालतों ने क्लीन चिट मिली थी। यहां तक कि अरुण जेटली भी उन लोगों में से हैं जिन्‍होंने उन्‍हें क्‍लीन चिट दी थी।’  

निरूपम यहीं नहीं रुके… उन्‍होंने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को ‘भ्रष्‍टाचारी नं. 1’ कहा तो उनकी ऐसी आलोचना हुई कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेंगे। ऐसा लग रहा है कि सत्‍यपाल मलिक, मोदी जी की चापलूसी कर रहे हैं, चमचागीरी कर रहे हैं ताकि उनकी कुर्सी बची रहे। राज्‍यपाल को अपनी गरिमा बनाकर रखनी चाहिए। 

Related Articles

Back to top button