रोड शो में शामिल हुईं भोजपुरी क्वीन,: ‘निरहुआ’ और आम्रपाली
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ आजमगढ़ की लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव को सीधे टक्कर दे रहे हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों की सुर्खियों में आए ‘निरहुआ’ ने आजमगढ़ में अपने लिए अच्छी खासी जमीन तैयार कर ली है। ‘निरहुआ’ के पहले रोड शो का आजमगढ़ में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। चुनावी प्रचार खत्म होने से पहले ‘निरहुआ’ ने एक और दमदार रोड शो किया। ‘निरहुआ’ के रोड शो में भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे भी शामिल हुईं। आम्रपाली के साथ पवन सिंह ने भी ‘निरहुआ’ के लिए लोगों से वोट की अपील की। ‘निरहुआ’ और आम्रपाली की जोड़ी ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि रोड शो में हिट रही।