बहुत काम की है फिटकरी, सेहत के साथ खूबसूरती का भी रखती है ध्यान

फिटकारी का इस्तेमाल सालों से किया जा रहा है. इसके कई लाभ होते हैं और कई कामों में इसका उपयोग किया जाता है. लेकिन इसके लाभ से हर कोई अनजान है, ोरगर आप भी अनजान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास उपाय जो आपके बहुत काम आ सकते हैं. दरअसल, इस छोटे से सफेद जादुई पत्थर को फिटकरी कहा जाता है. बता दें, इसका इस्तेमाल दाढ़ी काटने के बाद कटे हुए स्थान पर किया जाता है ताकि वहाँ कोई इन्फेक्शन ना हो जाएँ, वहीँ कुछ लोग सुजन को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है. आइये जानते हैं इसके कई पर तरीके.  

* अगर आपको अधिक पसीना आता है तो आप नहाने से पहले पानी में थोड़ी फिटकरी मिला लें. इस तरह 1 सप्ताह नहाने से आपको अधिक पसीने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

* अगर आपको सिर में जूओं की समस्या है तो आप 1 लीटर पानी में 15 ग्राम फिटकरी को घोलकर उससे अपने सिर को रोजाना साफ करें.  एक सप्ताह के अंदर ही सारी जुएँ बाहर आ जायेगी और आपके सिर को आराम मिलेगा.

* यदि चोट या खरोंच लगकर घाव हो गया हो और उससे खून बह रहा हो घाव को फिटकरी के पानी से धोएं तथा घाव पर फिटकरी का चूर्ण बनाकर बुरकने से खून बहना बंद हो जाता है.

* फिटकरी और काली मिर्च पीसकर दांतों की जड़ों में मलने से दांतों की पीड़ा में लाभ होते है.

* आधा ग्राम पिसी हुई फिटकरी को शहद में मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में बहुत लाभ मिलता है.

* दस्त और पेचिश की परेशानी से बचने के लिए थोड़ी फिटकरी को बारीक पीसकर भून लें और अब इस भुनी हुई फिटकरी को गुलाब जल के साथ मिलाकर पीने से खूनी दस्त आना बंद हो जाता है.

Related Articles

Back to top button