रोजा इफ्तारी के लिए घर पर बनाएं, शाही ठंडाई घर पर बनाए…

रमज़ान के दिन चल रहे हैं और ऐसे में लोग रोजा रखते हैं. रोजा गर्मी में मौसम रखना तोफा मुश्किल होता है लेकिन सेहतरी और इफ्तारी के समय आप कुछ ऐसे ले सकते हैं जिससे आपके दिनभर की थकान मिट जाये. अगर आप भी रखते हैं रोजा और इफ्तारी के समय चाहते हैं कुछ ठंडाई तो हम आपको बताने जा रहे हैं. हम बताने जा रहे हैं शाही ठंडाई की रेसिपी जिसे आप घर पर बना सकते हैं और इफ्तारी के समय सभी साथ बैठकर सेवन भी कर सकते हैं. 

शाही ठंडाई बनाने की विधि-
बादाम की गिरियों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें और उनका छिलका उतार दें

सामग्री-  शक्कर-एक किलो, पानी-300 मिली, बादाम-100 ग्राम, तरबजू-खरबूज के बीज-100 ग्राम, पोस्त दाना-100 ग्राम, काली मिर्च-10 ग्राम, छोटी इलायची-एक ग्राम, केवड़े का इत्र-इच्छानुसार, साइट्रिक एसिड-2 ग्राम.

यूं बनाएं-  बादाम की गिरियों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें और उनका छिलका उतार दें. गिरी, बीज, पोस्त दाना, काली मिर्च और इलायची मिलाकर केवड़े के जल में पीसकर छान लें. चीनी और पानी को मिलाकर शक्कर घुलने तक उबालें. उबलते समय साइट्रिक एसिड मिला दें. जब चाशनी एक तार की हो जाए तो इसमें ठंडाई का छना हुआ रस भी मिला दें. ठंडा होने पर स्वच्छ बोतलों में भरें.

Related Articles

Back to top button