भारत में ONEPLUS 7 PRO हुआ लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
आज भारत में चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने OnePlus 7 Pro को लॉन्च कर दिया है. तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन का मिरर ग्रे कलर ऑप्शन 17 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. अल्मंड ब्लैक कलर जून में सेल के लिए जबकि, नेबुला ब्लू कलर 28 मई से ग्राहको के लिए बाजार मे पेश किया जाएगा.
आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से OnePlus 7 Pro को एक्सक्लूसिविली खरीद सकते हैं. कई नए फीचर्स पिछले सीरीज के मुकाबले OnePlus 7 Pro में दिए गए हैं. OnePlus 7 Pro के शुरुआती 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 48,999 रखी गई है. वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 52,999 रखी गई है जबकि 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत Rs 57,999 रखी गई है. नेबुला ब्लू, एलमंड और मेरी ग्रे तीन कलर ऑप्शन में OnePlus 7 Pro को लॉन्च किया गया है.
अगर हम बात करे इस शानदार फोन के परफॉर्मेंस के बारें मे तो OnePlus 7 Pro तीन रैम ऑप्शन और दो इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह स्मार्टफोन 6GB/8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ आता है. वहीं, इनबिल्ट स्टोरेज की बात करें तो यह 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क मॉडम को सपोर्ट करता है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोन में 5 वोल्ट और 6 एम्पीयर का Wrap चार्जर 30 सपोर्ट दिया गया है. यह डैश चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.OnePlus 7 Pro पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो Reliance Jio यूजर्स को ‘Jio-OnePlus 7 Series Beyond Speed Offer’ के तहत Rs 9300 का बेनिफिट दिया जा रहा है.पहले प्रीपेड रिचार्ज में Rs 5,400 का इंस्टेंट कैशबैक इसमें यूजर्स को Rs 299 के मिलेगा.