इथोपिया में अशांति के बीच सेना प्रमुख को लगी गोली, प्रधानमंत्री अबिय अहमद बोले…
इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि देश के सेना प्रमुख को गोली लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है .
इथोपिया में इंटरनेट पर लगी रोक
सैन्य वर्दी पहने हुए अहमद ने रविवार सुबह बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को किसी ने गोली मार दी है. फिलहाल मेकोनेन की हालत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. इथोपिया में फिलहाल इंटरनेट बंद है. अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.
अमेरिकी दूतावास ने राजधानी अदीस अबाबा और बहिर दार में गोलीबारी को लेकर अपने कर्मचारियों को सतर्क किया है और उनसे सुरक्षित रहने को कहा है.