डीजल खरीदना हुआ महंगा, गुरुवार को नहीं बदले पेट्रोल के दाम

सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल की खुदरा कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। हालांकि डीजल की कीमतें सभी महानगरों में 5 पैसा प्रति लीटर तक बढ़ी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल 71.18 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 65.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन की वेबसाइट के डेटा के मुताबिक बुधवार को डीजल की कीमत 65.86 रुपये प्रति लीटर रही थी। हां पर ध्यान दिलाए जाने योग्य बात यह है कि दिल्ली में पेट्रोल की खुदरा कीमत कर कम होने के चलते सभी महानगरों में सबसे कम है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भी पेट्रोल की कीमत 76.79 रुपये प्रति लीटर रही है जबकि यहां डीजल 5 पैसे के इजाफे के साथ 69.05 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। ठीक इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 73.25 रुपये और 67.66 रुपये (5 पैसे के इजाफे के साथ) रही है।

वहीं आज के संशोधन के बाद चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 73.88 रुपये और 69.66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि बीते दिन इनके दाम क्रमश: 73.88 रुपये और 69.61 रुपये प्रति लीटर रहे थे।

Related Articles

Back to top button