जानिए कैसे? रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने मिलती रहेगी निश्चित रकम
हर किसी को अपने अच्छे भविष्य के लिए सेविंग जरूर करनी चाहिए। चाहे बैंक सेविंग अकाउंट, एफडी, आरडी, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड आदि में निवेश किया जाए। कुछ लोगों को ऐसी निवेश स्कीम की जरूरत होती है, जिससे मंथली इनकम हो सके।
अधिकतर जो लोग रिटायरमेंट के करीब होते हैं वह मंथली इनकम वाली स्कीम में निवेश करते हैं। मंथली इनकम स्कीम अत्यंत सुरक्षित विकल्पों जैसे कि बैंक एफडी, पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट से लेकर रिस्की ऑप्शन जैसे म्युचुअल फंडों के एसडब्ल्यूपी (सिस्टेमेटिक विथड्राअल प्लान) जैसी हो सकती है।
अगर आप ऐसे निवेश ऑप्शन की तलाश में हैं जो मंथली इनकम भी प्रदान करते हैं तो निम्नलिखित विकल्पों पर गौर कर सकते हैं।
मंथली इनकम फिक्स डिपॉजिट स्कीम: जो लोग तय ब्याज दर पर मासिक इनकम चाहते हैं तो वह फिक्स डिपॉजिट मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की अवधि 10 साल तक हो सकती है। इसकी ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS): पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम निवेश का बहुत सुरक्षित विकल्प है। इस स्कीम में न्यूनतम 1,500 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं, वहीं ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। वर्तमान में इस स्कीम पर 7.3 फीसद की ब्याज दर मिल रही है। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल में होती है।
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS): इस स्कीम में 55 से 60 वर्ष के बीच के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। वर्तमान में इस स्कीम पर 8.7 फीसद की ब्याज दर उपलब्ध है। इस स्कीम पर ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है। एससीएसएस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल है, लेकिन इसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं।
प्रधान मंत्री वय वंदना योजना (PMVVY): इस स्कीम में एंट्री के लिए कोई भी अधिकतम आयु की सीमा नहीं है। इस स्कीम में 8 फीसद से 8.30 फीसद के ब्याज दर पर ग्रोथ मिलती है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये से लेकर 7.5 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं।