पुरानी कार खरीदने में लोग दिखा रहे हैं ज्यादा दिलचस्पी…

भारतीय बाजार में पुरानी कारों (यूज्ड कार) की मांग नई कारों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। पुरानी गाड़ियों के लिए एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म इंडियनब्लूबुक (आईबीबी) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में देश में 40 लाख पुरानी गाड़ियां बिकीं। वहीं इस दौरान नई गाड़ियों की कुल बिक्री 36 लाख रही। 

ऑटो विशेषज्ञों के मुताबिक, पुरानी कारों की बिक्री बढ़ने की वजह मध्यमवर्ग का दायरा बढ़ने के साथ कम बजट (वैल्यू फॉर मनी) में अच्छी गाड़ियां बाजार में उपलब्ध होना है। इससे खरीदारों की अच्छी बचत हो रही है। वहीं मारुति ट्रू वैल्यू, महिंद्रा फर्स्ट चॉइस समेत कई ऑनलाइन कंपनियां द्वारा यूज्ड कार बिजनेस में आने से भी लोगों का भरोसा पुरानी गाड़ियों पर बढ़ा है। 

आय बढ़ने से बढ़ी मांग : पुरानी गाड़ियों के मार्केटप्लेस ट्रूबिल के सह-संस्थापक, शुभ बंसल ने बताया कि मध्यमवर्गीय लोग पैसे की अहमियत देते हैं। उनके लिए पुरानी कार खरीदना आसान है। इसलिए मांग तेजी से बढ़ रही है। 

Related Articles

Back to top button