जानें कहां है मौका, ये सेक्टर देगा 10 लाख नौकरी…
इस साल ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां मिलने का अनुमान है। फिक्की की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2029 तक हर साल इसमें 10 लाख नौकरियां हर साल जुड़ने का अनुमान है। साल 2019 तक भारत में इस क्षेत्र का कारोबार 35-40 लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। साल 2018 में करीब 17 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। बीते साल 2018 में इस सेक्टर में सीधे तौर पर 2.67 करोड़ लोग नौकरी कर रहे हैं।
वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो पर्यटन क्षेत्र में 4.27 करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है। अगले साल तक ये आंकड़ा 4.37 करोड़ हो जाएगा। वहीं अगले 10 सालों में यानी 2019 तक ये सेक्टर 5.3 करोड़ लोगों को रोजगार देने लगेगा।.