AMAZON पर रेडमी के इन फ़ोन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
आज फ्लैश सेल के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के दो हैंडसेट्स को उपलब्ध कराया है. Redmi 7 को दोपहर 12 बजे से और Redmi Y3 को दोपहर 3 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Mi.com से खरीदा जा सकेगा. ये दोनों स्मार्टफोन्स लिमिटेड स्टॉक में ही उपलब्ध होंगे.
ऐसे में अपनी कार्ड डिटेल्स पहले से ही सेव कर लें जिससे तुरंत पेमेंट कर फोन खरीदा जा सके. Redmi Y3 की कीमत और लॉन्च ऑफर की डिटेल्स इस पोस्ट में हम आपको Redmi 7 दे रहे हैं.
कंपनी ने दो वेरिएंट में Xiaomi Redmi 7 की कीमत और ऑफर्स के साथ यह फोन आता है. पहला 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.
वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसे खरीदने पर जियो यूजर्स को 2,400 रुपये का कैशबैक समेत 4 वर्ष तक डबल डाटा ऑफर दिया जाएगा. वहीं, EMI ऑफर भी इस फोन के लिए उपलब्ध कराया गया है.
यह फोन भी दो वेरिएंट में Xiaomi Redmi Y3 की कीमत और ऑफर्स के साथ आता है. पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है. जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. 1120 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग एयरटेल यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ ऑफर किया जा रहा है.