आख़िर क्योँ ? विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे चंद्रबाबू नायडू

गैर बीजेपी मोर्चा बनाने के लिए तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पांच दिन पहले ही शनिवार को दिल्ली से लखनऊ तक पहुंचे। लगातार दो दिनों से दिल्ली में विपक्षी दल के नेताओं से भेंट कर रहे नायडू ने शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके घर पर मुलाकात की। 

सभी से कर रहे है मुलाकात 

नायडू एनसीपी नेता शरद पवार, भाकपा नेताओं जी. सुधाकर रेड्डी व डी. राजा के अलावा लोकतांत्रिक जनतादल  के शरद यादव से भी मिले। इसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गए। वहां पहुंचकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती से अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान केंद्र में गैर भाजपा सरकार के गठन की संभावनाओं पर विचार किया गया।

और भी कई नेताओं से की मुलाकात 

जानकारी के मुताबिक नायडू ने दोनों नेताओं से 23 मई को दिल्ली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की ओर से बुलाई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने को लेकर भी बात की। नायडू इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से भी मुलाकात कर चुके हैं। बता दें आज देशभर में सांतवें चरण का मतदान जारी है.

Related Articles

Back to top button