प्रशिक्षण केंद्र के पास नहर में बही पुलिस की कार, मिला एक शव
शहर के बरगी में होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के पास पुलिस की एक कार रविवार को दोपहर में नहर में गिर गई। पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से कार 100 मीटर तक बहकर दूर चली गई। कार में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं, बचाव दल ने एक शव बाहर निकाला है।
बहाव के कारण बंद किये गए गेट
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम मौके पर पहुच गई है। चूंकि नहर में पानी बरगी डैम से आ रहा है, ऐसे में बहाव ज्यादा है। साथ ही गहराई भी ज्यादा होने के कारण गोताखोरों को कार में रेस्क्यू करने में परेशानी आ रही है। बहाव को कम करने के लिए बरगी बांध के गेट बंद कराए गए हैं।
ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार कार में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं और इस हादसे में चारों के मौत की आशंका जताई जा रही है। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है। इस बीच एसडीआरएफ की टीम रस्सियों की मदद से कार को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है। रेस्क्यू के दौरान एक शव कार की विंडो से बाहर आकर तैरने लगा।