सिलवासा रसायन कारखाने में भीषण आग: दादरा नगर हवेली

दादरा नगर हवेली के सिलवासा स्थित एक रसायन कारखाने में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि आग लगने का कारण क्या है ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

करनी पड़ी काफी मशक्कत 

जानकारी के अनुसार सिलवासा के अतिरिक्त प्रभागीय अग्निशमन अधिकारी ए.के. वाला का कहना है कि आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। अधिकारियों ने कहा कि यह आग रात करीब 10 बजे लगी और शीघ्र ही पूरे कारखाने में फैल गई जिसके कारण रसायन भरे ड्रमों में विस्फोट होने लगा।

इस तरह बुझाई आग 

इसी के साथ अधिकारी ए.के. वाला ने बताया, “कई अग्निशमनकर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने दमन एवं वापी से भी अग्निशमन दल को बुलाया है। नजदीकी आलोक इंडस्ट्रीज और रिलायंस के अग्निशमनकर्मी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।” बताया जा रहा है आग काफी भयानक थी वही इसके बाद अब लोगों के मन में भय व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button