मेघालय के एडवेंचर टूर का मजा लें, IRCTC का ये ऑफर है खास…
गर्मियों के मौसम में पहाड़ों का नजारा ही कुछ अलग होता है, ऐसे में यहां एडवेंचर एक्टिविटी करने से भागदौड़ भरी जिंदगी की टेंशन बिल्कुल दूर हो जाती है। मेघालय में जाकर आप एक अलग प्राकृतिक एहसास ले सकते हैं। बादलों से घिरे मेघालय में एडवेंचर एक्टिविटी के लिए बहुत कुछ मौजूद है।
भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी दिल्ली से गुवाहाटी होते हुए मेघालय का एक एडवेंचर टूर पैकेज पेश कर रहा है, जिसमें दिल्ली से गुवाहटी हवाई यात्रा और उसके बाद का टूर मोटरसाइकिल से खुद करने का मौका मिलेगा।
पैकेज की जानकारी
पैकेज का नाम: एम्यूजिंग एंड एडवेंटुरस मेघालय, एक्स दिल्ली
डेस्टिनेशन कवर्ड: मावसिनराम / मावलिन्ग्ना – जकार्म
ट्रेवल मोड: DEL-GAU आने-जाने के लिए फ्लाइट, गुवाहाटी-मावसिनराम के लिए खुद मोटरसाइकिल से जाना/मवेलिंगबना-जकार्म-गुवाहाटी
अवधि: 05 रात / 06 दिन
फ्रीक्वेंसी / टूर डेट: 2019 सिंतबर, 2019
कुल सीट: 10
मील प्लान: सभी भोजन और रिफ्रेशमेंट
फ्लाइट की जानकारी
फ्लाइट कहां से निकलने का समय पहुंचने का समय
6E 889 दिल्ली से गुवाहटी 13.05 hrs 15.40 hrs
6E 6906 गुवाहटी 13.45 hrs 16.25 hrs
पैकेज का शुल्क
सिंगल 30150.00 रुपये
सिंगल + पीछे बैठने वाला (2 व्यक्ति) 52355.00 रुपये
पैकेज में शामिल चीजें:
- आने-जाने के लिए इंडिगो एयरलाइन्स से फ्लाइट टिकट (DEL–GAU–DEL)
- ट्रांसफर और घूमने के लिए रॉयल एनफील्ड बाइक और पूरी ट्रिप के लिए ईंधन
- सेफ्टी राइडिंग गियर्स (हेल्मेट, राइडिंग जैकेट, क्नी गार्ड और ग्लव्स)
- ट्रिप के दौरान फूड और रिफ्रेशमेंट
- लॉज / होम स्टे / टेंट / कैंप मौसम के अनु सार ट्विन / ट्रिपल शेयरिंग स्टे।
- सभी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए गाइड और अन्य चार्ज।
- पूरे टूर के लिए टूर लीडर और स्वीपर।