17 लाख व्यू के पार हुआ वीडियो, दो लड़कियों ने तेवर के साथ मारी आँख…
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ का एक दमदार गाना ‘आंख मारे’ इंटरनेट पर अब तक हंगामा मचाता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि T-series द्वारा 5 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है. तो वाहन अब इस गाने पर दो लड़कियों का डांस करते हुई वीडियो वायरल हुआ है.
ख़ास बात यह है कि गाने में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जबरदस्त डांस कर रही हैं और इतना ही नहीं इस गाने का क्रेज इतना ज्यादा देश के युवाओं में बढ़ गया है कि कइयों ने तो इस गाने के डांस स्टेप को फॉलो करके अपने डांस का वीडियो भी इंटरनेट पर आ रहा है.
17 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो…
आप देख सकते हैं कि इसी क्रम में इन दिनों इंटरनेट पर इसी गाने पर डांस का एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है और जिसे Aleesha Malik नाम के एक यू-ट्यूब चैनल द्वारा 11 जनवरी को अपलोड किया गया था. जइसन अब तक 17 लाख से अधिक व्यू हासिल कर लिए हैं. इसमें कुल 2 लड़कियों ने जबरदस्त डांस किया है और इस वीडियो को अब तक 17 लाख से ज्यादा बार देख लिया गया है. लड़कियों को इस गाने पर काफी प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं.