XIAOMI का स्मार्टफोन FLIPKART पर कराया जाएगा उपलब्ध

अपना नया हैंडसेट चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi 27 मई को Black Shark ब्रांड के तहत पेश करेगी. Black Shark 2 के गेमिंग स्मार्टफोन पावरफुल स्पेसिफिकेशन से लैस होने की उम्मीद है. इस फोन को लेकर एक टीजर सामने आया है. जिससे पता चला है कि इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी दरअसल, Black Shark 2 Flipkart पर बेचा जाएगा ऐसा Instagram पर Fliplkart के एक विज्ञापन को देखकर पता चला है.

कई ब्रांड्स इस टीजर में Google, Poco by Xiaomi, Samsung और Oppo जैसे  दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं के बीच Black Shark 2 भी लिखा नजर आ रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि यह फोन Flipkart पर बेचा जाएगा. वैसे देखा जाए तो Xiaomi भारतीय मार्केट में Flipkart और Amazon दोनों ही कंपनियों के साथ काम करती है. लेकिन Xiaomi Mi Mix 2 और Poco F1 को दोनों पर न उपलब्ध कराकर इन्हें उपलब्ध केवल Flipkart पर कराया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 32,300 रुपये Black Shark 2 के लिए चीनी मार्केट में तय की है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 35,300 रुपये है.

इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3799 चीनी युआन यानी करीब 38,300 रुपये है. इसके प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4199 चीनी युआन यानी करीब 42,400 रुपये है. शैडो ब्लैक और फ्रोजन सिल्वर कलर वेरिएंट में इस फोन को उपलब्ध कराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button