मलिंगा ने बताया- क्यों नहीं ले सकता एक और हैट्रिक…

 दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विश्व कप-2007 में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले श्रीलंका के सितारा तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की निगाहें क्रिकेट के इस महासमर में एक और हैट्रिक लगाने पर तिकी हुई हैं. मलिंगा के हवाले से आईसीसी मीडिया ने बताया है कि,‘मैं एक और हैट्रिक क्यों नहीं ले सकता. मैं प्रयास करूंगा और वह खास होगी .’

मलिंगा ने कहा है कि इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण हालात में गेंदबाजी में उन्हें आनंद आता है. मलिंगा ने कहा कि, ‘इंग्लैंड में खेलने में इसलिए मजा आता है, क्योंकि आपको प्रत्येक स्थिति के अनुरूप ढलना होता है. कभी बहुत गर्मी, तो कभी बेहद सर्दी और यह गेंदबाज के लिए असली परीक्षा होती है.’ आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी मलिंगा ने इस बार 16 विकेट लिए थे. फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अंतिम ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर उन्होंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की एक नया उदहारण पेश किया था.

उन्होंने कहा कि,‘आईपीएल में फिर से सफलता मिलना अच्छा रहा. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन इंग्लैंड में हालात एकदम अलग है और प्रारूप भी. मुझे पता है कि मैं विकेट चटका सकता हूं और इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है .’ श्रीलंकाई टीम के बारे में मलिंगा ने कहा कि युवा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं. उन्होंने कहा कि,‘पहले हमारे पास काफी सारे बड़े नाम थे, किन्तु ये खिलाड़ी भी बहुत प्रतिभाशाली हैॆं और अपनी छाप छोड़ने को बेताब भी.’

Related Articles

Back to top button