उत्तराखंड: 40 हेक्टेयर जंगल जला, 19 जगहों पर लगी आग

गर्मी बढ़ने के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जंगल भी धू-धूकर जल रहे हैं। इस कारण जिले के जंगलों में एक दिन में 19 जगहों पर लगी आग से 40.50 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गए हैं। एक ही दिन में वन संपदा को भी 91 हजार 125 रुपये की चपत लग गई हैं। अब तक वन विभाग आग की घटनाओं में लगाम लगाने में नाकाम साबित हुआ है।

इस कारण जंगलों में आग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है।  अल्मोड़ा जिले में शनिवार को 19 आग की घटनाओं में 28.50 हेक्टेयर जंगल जल गया है। आग लगने से 64 हजार 125 रुपये की चपत लगी है। जिसमें अल्मोड़ा वन रेंज के मध्य गणानाथ के जंगलों में तीन जगहों सहित चार जगहों पर आग धधक रही है।

सोमेश्वर रेंज के तीन जंगलों में आग लगी हुई है। द्वाराहाट रेंज के तीन जंगल आग की चपेट में हैं। इधर, सिविल डिवीजन के अंतर्गत सात आग की घटनाओं में 12 हेक्टेयर जंगल जल गया है। आग की घटनाओं से एक दिन में ही 27,000 रुपये की वन संपदा नष्ट हो गई है। कर्मचारियों की कमी के चलते वनों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वन विभाग की ओर से आग पर काबू नहीं पाए जाने के कारण लगातार आग विकराल रूप धारण कर रही है

Related Articles

Back to top button