भारत में कल लॉन्च होगा NOKIA का ये लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन
भारत में HMD Global कल अपना पहला पंचहोल या पिनहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Nokia 6.2 लॉन्च कर सकता है. इस स्मार्टफोन को चीन में Nokia X71 के नाम से लॉन्च किया गया है. इसे भारत में रीब्रांड करके Nokia 6.2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है.
Nokia ने अपने 6 जून को होने वाले इवेंट के बारे में ट्विटर के जरिए टीज किया है. Nokia X71 को चीन में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है. पिछले साल भी Nokia X6 को चीन में लॉन्च किया गया था, जिसे Nokia 6.1 Plus के नाम से भारत में रीब्रांड करके लॉन्च किया गया था.
अगर बात करें Nokia 6.2 के फीचर्स के बारे में तो इसमें इस साल लॉन्च होने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह ही 48 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया जा सकता है. इस ZEISS सर्टिफाइड 48 मेगापिक्सल सेंसर का अपर्चर f/1.8 दिया जा सकता है है. इसके अलावा दो और कैमरे 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लैंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है.
यानी कि Nokia X71 या Nokia 6.2 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का पंच-होल या पिन-होल डिस्प्ले वाला सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरे में इस्तेमाल किए गए लैंस का अपर्चर f/2.0 दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia 6.2 के बेस वेरिएंट को भारत में Rs 18,999 की कीमत में ग्राहको के बीच ब्रिकी के लिए प्रदिर्शत किया जा सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Nokia 6.2 के साथ ही Nokia 9 Pureview भी कल आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. Nokia 9 Pureview कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 5 रियर कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन को फरवरी में आयोजित MWC 2019 में शोकेस किया गया था.
हाल ही में Nokia 4.2 और Nokia 3.2 को भारत में लॉन्च किया गया है. इन दोनों स्मार्टफोन को डेडिकेटेड Google Assistant बटन के साथ लॉन्च किया गया है. MWC 2019 में इन दोनों स्मार्टफोन को भी शोकेस किया गया था. ग्राहको की ओर से इस फोन के लॉन्च होने के बाद कैसा रिस्पांस होगा ये तो समय ही बताएंगा.