जानिए आज का राशिफल
आज के समय में राशिफल देखकर लोगों को दिन की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि इससे आने वाले शुभ और अशुभ समय के बारे में ज्ञान होता है. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं आज का राशिफल.
11 जून का राशिफल –
मेष- आज नरम-गरम बने रहेंगे और भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी पर कुछ विचार हो सकता है. आज घर में कुछ उत्सव होने वाला है लेकिन गृहकलह भी हो सकता है. आज स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम में दूरी है.
वृषभ- आज भावनाओं पर अंकुश लगाएं. लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करें. भावुक बने रहेंगे. तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आएगी. इसी के साथ स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम की स्थिति भी थोड़ी मध्यम है. थोड़ी नेगेटिव बातें सोचेंगे.
मिथुन- आज आप शत्रु, रोग और ऋण पर भारी पड़ेंगे. स्थिति आपकी सही चल रही है. आज प्रेम, व्यापार, शारीरिक स्थिति बहुत अच्छी है. कोई समस्या नहीं है. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी.
कर्क- आज घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा. आज स्वास्थ्य बेहतर है और प्रेम में थोड़ी तू-तू, मैं-मैं बनी रहेगी. आज व्यापारिक दृष्टिकोण से आने वाला समय आपका सुखद दिखाई दे रहा है.
सिंह- आज परिस्थितियां अभी प्रतिकूल दिख रही हैं. बचकर पार करें. आज स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार तीनों मध्यम दिख रहा है. 201 साल बाद आज आपकी राशि में कोई बड़ी खुशखबरी लिखी हुई है और वह मिलते ही आपके सारे काम बनने वाले हैं.
कन्या- आज स्थिति ठीक ठाक कही जाएगी. आपके अंदर एक ओज आ गया है. आज उर्जा का स्तर बढ़ रहा है. स्वास्थ्य अच्छा है. आज प्रेम मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से पहले से थोड़ा बेहतर चलने लगे हैं.
तुला- आज स्वास्थ्य मध्यम है. प्रेम में थोड़ी बेहतर स्थिति दिखने लगी है. आज व्यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ी बेहतर स्थिति होती दिख रही है.
वृश्चिक- आज वाणी अनियंत्रित हो सकती है. सोच समझकर बोलें. आज पूंजी निवेश अभी न करें. स्वास्थ्य ठीक है. प्रेम मध्यम है. आज व्यापारिक दृष्टिकोण से अब आप धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे.
धनु- आज जीवनसाथी का साथ होगा. आज प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्भव है. आज व्यवसायिक सुधार की ओर जा रहे हैं. स्वास्थ्य मध्यम है. आज बाकी सब ठीक दिखाई दे रहा है.
मकर- आज स्वास्थ्य पर ध्यान दें. भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होने लगा है. आज व्यापारिक दृष्टिकोण से भी आप अच्छे होते जा रहे हैं. मां काली की अराधना करते रहें.
कुंभ- आज रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन स्रोत बनेंगे. आर्थिक स्थिति आपकी सुधर रही है.आज स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम मध्यम, व्यापार पहले से सुधार की ओर जा रहा है.
मीन- आज शासन सत्ता पक्ष का सहयोग रहेगा. उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे. व्यापार में लाभ मिलेगा. लेकिन स्वास्थ्य में अभी थोड़ी दिक्कत दिख रही है.आज प्रेम की स्थिति भी ठीक है.