सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुयी
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। आज सेंसेक्स 296.45 अंक की तेजी के साथ 39,912.35 अंक के स्तर पर खुुला। वहीं निफ्टी 86.10 अंक की तेजी के साथ 11,956.80 अंक के स्तर पर खुला। आज शेयर बाजार खुले उस वक्त 468 शेयर तेजी के साथ, तो 183 शेयर गिरावट के साथ खुले, जबकि 46 शेयरों के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
आज ऐसी है स्तिथि
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रुपये में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 69.41 रुपये के स्तर पर खुला। इसी के साथ शुक्रवार को रुपये में मजबूती के साथ शुरुआत हुई।
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 69.41 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की कमजोरी के साथ 69.47 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा कच्चे तेल का भाव
जानकारी के मुताबिक देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत बढ़ती जा रही है और अब तक यह तीन महीने पुराने स्तर पर पहुंच चुकी है। महीने की शुरुआत से ही तेल के दामों में जारी कटौती शनिवार को भी जारी रही। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिन की कटौती के बाद पेट्रोल के दाम 69 रुपए के करीब पहुंच गए हैं।