बाइक सवार दंपत्ति पर बन्दर ने किया हमला, घबराकर सड़क पर गिरने से मौत
अमोला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दंपति पर बंदर ने हमला कर दिया। इससे दोनों सड़क किनारे पत्थर से टकरा गए। दुर्घटना में पति की मौत हो गई, पत्नी गंभीर घायल है। बता दें इससे पहले भी शहर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.
इस तरह हुआ हादसा
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम बाइक से इस्लाम खान और उनकी पत्नी झांसी से शिवपुरी अपनी बहन के यहां शादी में शामिल होने आ रहे थे। कोटा-कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमोला घाटी के पास बंदर ने उन पर हमला कर दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से जा टकराई। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से इस्लाम को ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक देहात थाना क्षेत्र के प्रेमसर गांव में ससुराल में पत्नी को लेने आए युवक की ट्राले की टक्कर से मौत हो गई है। नयागांव तेहखंड का कुलदीप मीणा (28) पत्नी को लेने प्रेमसर आया था। मोटरसाइकिल को पीछे से राजस्थान के कोटा जा रहे ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।