चारकोल से ऐसे पाएं चेहरे पर निखार
फैशन के मामले हर कोई आगे रहता है. फैशन के लिए आप कई तरह की चीज़ें अपनाती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए चारकोल की मदद से बने कुछ फेस मास्क लेकर आए है जिनकी मदद से आप मिनटों में खूबसूरती पा सकती है और चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं. तो आइये जानते है चारकोल से बने इन फेस मास्क के बारे में.
* अंडा और चारकोल
अंडे के सफ़ेद भाग में चारकोल के 3 पिस कैप्सूल को खोले. थोडा पानी मिलाकर पेस्ट बना ले, अब इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाये. इससे चेहरे की खोयी हुई रंगत वापस आती है.
* गुलाबजल और चारकोल
रोम छिद्रों को खोलने के लिए गुलाबजल को चारकोल में डाले. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगा ले. सुख जाने के बाद गर्म पानी से धो ले. इससे रोम छिद्र खुल जाते है.
* बेसन, लैवेंडर इसेंशियल ऑयल
त्वचा को नमी देने के लिए चारकोल में थोडा सा बेसन,लैवेंडर इसेंशियल ऑयल और पानी डालकर पेस्ट बना ले. अब इसे चेहरे पर लग ले सुख जाने पर ठंडे पानी से धो ले.
* शहद और चारकोल
काले घेरे हटाने के लिए चारकोल में थोडा सा शहद अच्छे से मिला ले. इसके बाद इसे चेहरे पर लगाये. सुख जाने के बाद सादे पानी से धो ले. इससे त्वचा के काले घेरे दूर होंगे.