स्पाइसजेट की फ्लाइट का टायर फटने से इमरजेंसी लैंडिंग, 189 यात्री थे सवार

जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी- 58 (SG 58) की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट संख्या एसजी- 58 का टायर फटने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में 189 यात्री सवार थे, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है एयरक्राफ्ट का टायर फटने से सुबह 9.03 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

चार दिन में 16 फ्लाइट रद्द
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को लगातार चौथे दिन चार उड़ाने रद्द हुईं. पिछले चार दिन में कुल 16 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार एयरलाइंस के पास पिछले कुछ दिन से क्रू मेंबर्स की कमी है. इस कारण एयरलाइंस ने पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग रूट पर संचालित होने वाली उड़ानों को रद्द किया है. इससे करीब 800 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

Related Articles

Back to top button