शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स और निफ्टी कमजोर
देश के प्रमुख शेयर बाजार में पिछले तीन दिन से चल रही तेजी में बुधवार को गिरावट दिखाई दी. बुधवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत मिले-जुले रुख के साथ हुई. लेकिन कुछ देर बाद ही इसमें गिरावट का रुख दिखाई दिया. कारोबार की शुरुआत में सुबह के समय सेंसेक्स 24 अंक बढ़कर 39,974.18 के स्तर पर खुला और निफ्टी 3 अंक की गिरावट के साथ 11,962.45 के स्तर पर खुला. लेकिन कारोबारी सत्र के एक घंटे के अंदर ही दोनों प्रमुख सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई.
शेयर बाजार में बुधवार सुबह से चल रही गिरावट दोपहर के समय और गहरा गई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की आशंका से सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दौर चल रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे सेंसेक्स 309.57 अंक गिरकर 39640.89 के स्तर पर दिखाई दिया. लगभग इसी समय निफ्टी 93.25 अंक गिरकर 11872.35 के स्तर पर दिखाई दिया.
बुधवार सुबह शेयर बाजार खुलने के बाद शुरू हुआ गिरावट का दौरान दोपहर से पहले और गहरा गया. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11.30 बजे सेंसेक्स 246.49 अंक गिरकर 39,703.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. लगभग इसी समय निफ्टी 74.45 अंक की गिरावट के साथ 11891.15 के स्तर पर देखा गया. अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर से ट्रेड वार की आशंका के चलते बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है.
कारोबार के दौरान येस बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीस, कोटक बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर में 2.55 प्रतिशत की गिरावट रही. जानकारों के अनुसार अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की संभावना से एशियाई बाजारों में नकारात्मक धारणा देखी गयी. इसी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह जब तक चीन चार-पांच बड़े मुद्दों पर राजी नहीं होता, वह चीन के साथ व्यापार समझौते के पक्ष में नहीं है.
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 8 पैसे की मजबूती के साथ 69.38 पर चल रहा है. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने से स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में कमी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली का भी असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की शुरुआत 69.38 रुपये प्रति डॉलर रही लेकिन जल्द ही इसमें और सुधार हुआ. पिछले बंद के मुकाबले यह आठ पैसे की मजबूती के साथ 69.36 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 69.44 पर बंद हुआ था.
कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 10.30 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 235.06 अंक की गिरावट के साथ 39715.40 अंक के स्तर पर दिखाई दिया. लगभग इसी समय 50 अंकों वाला निफ्टी 67.7 अंक की गिरावट के साथ 11897.90 के स्तर पर दिखाई दिया.