अब उत्तर कोरिया के खिलाफ हुए अमेरिका समेत 26 देश, लगाया यह आरोप
अमेरिका समेत 26 देशों ने उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया है कि वह पांच लाख बैरल परिष्कृत पेट्रोलियम उत्पाद की सालाना सीमा के अधिक आयात करके संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है.
शिकायत में उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे प्रतिबंधों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समिति से यह सार्वजनिक तौर पर कहने को कहा गया है कि प्योंगयांग सीमा का उल्लंघन कर रहा है और इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई है.
रूस और चीन ने पिछले साल जुलाई में अमेरिका की ऐसी ही कोशिश को बाधित कर दिया था, जिसमें संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से उत्तर कोरिया पर सालाना सीमा के उल्लंघन का सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाने को कहा गया था. उत्तर कोरिया को मुख्य रूप से चीन और रूस पेट्रोलियम उत्पाद की आपूर्ति करते हैं.