न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का माइंड गेम, कहा- ट्रेंटब्रिज में नहीं चलेंगे स्पिनर क्योंकि…

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें गुरुवार को आईसीसी विश्व कप (World Cup 2019) में दो-दो हाथ करेंगी. मैच से एक दिन पहले न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर (Ross Taylor) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भारत और न्यूजीलैंड का यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज ग्राउंड पर खेला जाएगा. टेलर को इस मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है. उन्होंने इस मैदान के बहाने भारतीय गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वे यहां के अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि यहां की छोटी बाउंड्री भारत के रिस्ट स्पिनरों को परेशान कर सकती हैं.

नाटिंघमशर काउंटी के लिए खेल चुके टेलर को भरोसा है कि न्यूजीलैंड की टीम युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की कलाई की स्पिन जोड़ी से आसानी से निपट लेगी. उन्होंने बुधवार को कहा, ‘हमने हाल के समय में भारत के खिलाफ काफी मैच खेले है. हमें इसमें कुछ सफलता भी मिली है. यह सही है कि उनके पास दो विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. लेकिन मुझे लगता है कि छोटी बाउंड्री कभी-कभी स्पिनरों के दिमाग पर असर डालती हैं. बारिश भी खेल पर असर डालेगी. हम इसका फायदा उठा सकते हैं.’

शिखर धवन की गैरमौजूदगी के बारे में पूछने पर टेलर ने कहा, ‘बेशक शिखर का नहीं होना भारत के लिए बड़ा नुकसान है. वे आईसीसी टूर्नामेंटों में काफी अच्छा खेलते हैं. यहां उनका रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. उनकी और रोहित शर्मा की साझेदारी काफी अच्छी रही है. मुझे लगता है कि वे एक दूसरे का काफी अच्छी तरह साथ देते हैं क्योंकि वे दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.’

वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब तक सात बार भिड़ी हैं. चार मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते तो तीन भारत के नाम रहे हैं. यानी, रिकॉर्ड में तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. लेकिन टीम इंडिया तीन महीने पहले ही न्यूजीलैंड को उसी के घर में हराकर आई है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भारत को हाल ही में वॉर्मअप मैच में हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है.

Related Articles

Back to top button