एससीओ समिट में सामने बैठे थे इमरान खान और पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दे दिया कड़ा संदेश
किर्गिस्तान की राजधानी में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सदस्य देशों को संबोधित किया.
हिंदी में दिए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी वीजा सेवाएं अधिकांश एससीओ देशों के लिए उपलबध हैं. एससीओ क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा एक महत्वपूर्ण कारक है. लोगों के बीच आपकी संपर्क बहुत अहम है. आधुनिक समय में बेहतर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है. एससीओ देशों के पर्यटकों के लिए भारत में विशेष हेल्पलाइन भी है.
टेरेरिज्म फ्री सोसायटी के विजन पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मानवतावादी ताकतों को एक होना चाहिए. आतंकवाद को समर्थन और वित्त पोषण देने वाले राष्ट्रों को इसका जिम्मेदार ठहराना जरूरी है.