क्या सिर्फ इतनी सी बात पर फेंक दिया कड़ाही का गर्म तेल ?
आए दिन ऐसी घटना सामने आती रहती है जिसे सुनकर आदमी की रुह कांप जाए। ऐसी ही एक घटना सामने आई है उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से, जहां एक युवक के शरीर पर गर्म तेल फेंक दिया। इससे युवक बुरी तरह से झुलस गया। घटना की जानकारी जिस किसी को भी मिली वह हैरान रह गया।

दरअसल, पीड़ित हेमराज के मुताबिक वह और उसका भाई विष्णु सुबह के वक्त मिठाई की दुकान पर गए हुए थे। जहां उन्होंने एक समोसा खरीदा जिसकी कीमत 6 रुपये थी, लेकिन उन्होंने पांच रुपये दिया। इस दौरान दुकानदार सुरेश और बेटा विष्णु से गाली-गलौज करने लगा और हाथापाई शुरू कर दी।

हेमराज ने बताया कि इस दौरान विष्णु ने उसे बुलाया और वह पहुंचा। तभी दुकानदार और उसके बेटे ने उन पर गर्म तेल उड़ेल दिया। इस दौरान हेमराज अपने भाई को बचाने की कोशिश करने लगा, जिसमें हेमराज बुरी तरह से जल गया। जबकि विष्णु के शरीर पर हल्की चोट आई है।

पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है कि दुकानदार ने तेल उड़ेला है या फिर गलती से पीड़ित उस पर गिर गए। वहीं दुकानदार का कहना है कि जब उन्होंने एक रुपये मांगे तो विष्णु और उसके भाई ने दुकान में तोड़फोड़ की और लूट भी की।
एसएचओ सुभाष चंद्र पांडेय का कहना है कि सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें सुरेश और उसके बेटे प्रमोद कुनार और राम कुमार भी शामिल है।