ट्रेडिशनल लुक के साथ ही मिलेगा सेक्सी अवतार, आजमाए साड़ी से जुड़े ये फैशन ट्रिक्स

शादी-समारोह का सीजन चल रहा हैं और ऐसे समय में महिलाओं को सजने-सँवरने और खुद को आकर्षक दिखाने का बहाना मिल जाता हैं। ट्रैडीशनल लुक की बात की जाए तो महिलाऐं साड़ी को ही पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेडिशनल लोक देने वाली यही साड़ी आपको सेक्सी अवतार भी दे सकती हैं, बस आपको जरूरत होती हैं कुछ फैशन ट्रिक्स को आजमाने की। आज हम आपके लिए साड़ी से जुड़े कुछ फैशन टिप्स लेकर आ रहे हैं जिनकी मदद से आप साड़ी में खुद को आकर्षक दिखा पाएंगी।

सूट कट
इसमें सूट के गले की तरह ब्लाउज की नेक लाइन तैयार की जाती है, इसलिए इसे सूट कट नाम दिया गया है। इसमें हुक और बटन की जगह कुर्ती लुक के लिए साइड जिप इस्तेमाल की जाती है।

fashion tips,fashion tips in hindi,saree fashion tips,women fashion,fashion tips for sexy look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, साड़ी के फैशन टिप्स, महिलाओं का फैशन, सेक्सी लुक का फैशन, साड़ी में सेक्सी लुक

डीप नेक
ब्लाउज में यह स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आगे से बोट नेक और पीछे से डीप कट ब्लाउज डिजाइन्स इन दिनों गर्ल्स को ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

जैकेट स्टाइल
वैस्टर्न वियर के बाद अब इंडियन वियर में भी जैकेट स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है। लहंगा हो या साड़ी जैकेट दोनों पर ही पहनी हुई अच्छी लगती है। इसके साथ आप हॉफ स्लीव्स ब्लाउज या क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,saree fashion tips,women fashion,fashion tips for sexy look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, साड़ी के फैशन टिप्स, महिलाओं का फैशन, सेक्सी लुक का फैशन, साड़ी में सेक्सी लुक

फुल स्लीव्स
यह स्टाइल बहुत क्लासी लगता है। सिंपल साड़ी के साथ बॉर्डर से मैच करता हुआ हैवी ब्लाउज बनवाया जा सकता है। इसे साड़ी के कंट्रास्ट कलर का बनवाएं तो और भी अच्छा लगेगा। इन दिनों ब्राइडल लहंगे में भी यह स्टाइल ट्रैंड में है।

मिरर वर्क
राजस्थानी ट्रैडीशनल आर्ट वर्क एक बार फिर फैशम में हैं। मिरर वर्क में इन दिनों छोटे ग्लास का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लेन साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइनर्स की पहली पसंद बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button