फ़िल्मी अंदाज में खुफिया तरीके से मिलता हैं चीन के रेस्टोरेंट में प्रवेश

अक्सर देखा गया हैं कि लोग वीकेंड के दिनों में अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट जाना पसंद करते हैं और वहाँ के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ़ उठाते हैं। सभी रेस्टोरेंट में आनंद लेने जाते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि आप किसी रेस्टोरेंट में जाए और वहाँ आनंद की जगह खौफ का साया हो तो। जी हाँ, दुनिया में ऐसे कई रेस्टोरेंट हैं जिनकी थीम बेहद अनोखी हैं और उन्हें अपने अनोखेपन के लिए पूरे विश्व में पहचान मिली हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही अनोखे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी थीम आपको भी आकर्षित कर देगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

unique restaurants,restaurants,weird restaurant,weird theme of restaurant ,अनोखे रेस्टोरेंट, रेस्टोरेंट, अनोखी थीम वाले रेस्टोरेंट, प्रसिद्द रेस्टोरेंट

चिलआउट आइस लाउंज, दुबई
अगर आपको बर्फ से प्यार है तो यह रेस्टोरेंट आ पके लिए बेस्ट जगह है। यहां फर्नीचर से लेकर सजावट तक सभी चीजें बर्फ से बनी हुई हैं। हालांकि चेयर पर एक्रेलिक पैड्स लगाए गए हैं। अगर आप को ज्यादा ठंड लगती है तो आपको भेड़ की खाल से बनी जैकेट मिल जाती है।

ओपेक, यूएसए
डार्क डाइनिंग की शुरुआत सबसे पहले यूरोप में हुई थी, लेकिन ओपेक नाम से डार्क डाइनिंग वाला रेस्टोरेंट अमेरिका में भी पहुंच गया है। इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि यहां आने वाले लोग अंधेरे में ही खाना खाते हैं। दरअसल, इस थीम के पीछे लोगों का यह मकसद है कि लोग उन चीजों पर ज्यादा ध्यान दें, जिसे वो सामान्य तौर पर अनदेखा कर देते हैं

unique restaurants,restaurants,weird restaurant,weird theme of restaurant ,अनोखे रेस्टोरेंट, रेस्टोरेंट, अनोखी थीम वाले रेस्टोरेंट, प्रसिद्द रेस्टोरेंट

अल्ट्रावॉयलेट, चीन
यह शंघाई में मौजूद एक रहस्यमयी बिल्डिंग है, जिसका पता किसी को नहीं मालूम है। यहां हर शाम को दस मेहमानों के लिए 20 कोर्स मेन्यू होता है। जो लोग इस रेस्टोरेंट में जाना चाहते हैं उन्हें एक निर्धारित जगह पर बुलाया जाता है। उसके बाद लोगों को गुप्त तरीके से रेस्टोरेंट ले जाया जाता है। यहां के डाइनिंग हॉल में किसी तरह की कोई सजावट नहीं है। यहां जाने के लिए लोगों को चार महीने पहले बुकिंग करवानी पड़ती है।

द यर्ट, यूएसए
अगर आप ट्रैकिंग और एडवेंचर ट्रैवलिंग के शैकीन हैं तो यह रेस्टोरेंट आपके लिए बेहतरीन जगह है। अमेरिका में मौजूद इस रेस्टोरेंट तक पहुंचने के लिए आपको घने जंगलों से होकर जाना पड़ेगा। जो लोग इस रेस्टोरेंट में खाने जाते हैं, शेफ उनकी आंखों के सामने ही चार कोर्स मील तैयार करता है। यहां 24 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button