वर्ल्ड कप का 34वां मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यहां मौसम पूरी तरह से साफ है. वेस्टइंडीज की तुलना में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं, वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किए हैं. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1979 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि 3 मैचों में कैरेबियाई टीम को जीत हासिल हुई है.