दिल्ली सरकार की महिलाओं के ‘मेट्रो फ्री राइड’ प्रस्ताव: केंद्र जानकारी नहीं
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के ‘मेट्रो फ्री राइड’ प्रस्ताव को केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार से राय मशवरे किए बिना ही मंजूरी दे दी. अब केंद्र की तरफ से कहा गया है कि इसकी जानकारी तक उन्हें नहीं है. दरअसल तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने लोकसभा में दिल्ली सरकार की इस योजना को लेकर केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने इस योजना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी से साफ तौर पर इनकार कर दिया.