पैरेंट्स संग पार्टी की कियारा आडवाणी: सफलता से खुश
कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. कबीर सिंह में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की जोड़ी बनी है. सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की पेयरिंग पसंद की जा रही है. कबीर सिंह ने 6 दिन में 120.81 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की सफलता से लीड एक्टर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. कियारा आडवाणी ने फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद पैरेंट्स संग पार्टी की. कियारा की कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें वे पैरेंट्स संग केक काटकर जश्न मना रही हैं.