स्वाति मालीवाल ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से इंसाफ की गुहार लगाई
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर निकाह हलाला और बहु विवाह के खिलाफ कानून बनाने की मांग की. मालीवाल ने तीन तलाक को अपराध बनाने के लिए केंद्र के प्रयासों को लेकर प्रधानमंत्री को बधाई दी. हालांकि, स्वाति मालीवाल ने इस बात पर मायूसी जताई कि सरकार मुद्दे का सिर्फ एक हिस्सा ही हल कर रही है. उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि सभ्य समाज में जहां महिलाओं और पुरुषों को सभी जगह समान दर्जा दिया गया है तो वहां कुरीतियों के लिए कोई स्थान नहीं है.