अभिनेत्री लॉरी लाफलिन और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का आरोप पहले भी धोखाधड़ी के…
अमेरिका में कॉलेज दाखिले से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में शामिल अभिनेत्री लॉरी लाफलिन और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का भी आरोप लगाया गया है। कई दिनों से अमेरिकी मीडिया की सुर्खियां बने इस मामले में कुल 33 लोग आरोपित हैं।
इस सभी पर अपने बच्चों का कॉलेज में दाखिला कराने के लिए एक फर्जी संस्था को रिश्वत देने का आरोप है। कॉलेज कंसलटेंट रिक सिंगर की यह संस्था अमीर घरों के बच्चों के लिए एसएटी परीक्षाएं फिक्स कराने का काम कर रही थी ताकि उन्हें येल और स्टैनफोर्ड जैसी अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल सके। अमेरिका में कॉलेज दाखिले के लिए एसएटी परीक्षाएं कराई जाती हैं।
लॉरी और उनके पति मोसिमो गियाननुली ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया में अपनी बेटियों का दाखिला कराने के लिए सिंगर को पांच लाख डॉलर दिए थे। दोनों पिछले हफ्ते बोस्टन की अदालत में पेश हुए थे।
लॉरी व अन्य पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगने से एक दिन पहले ही चर्चित टीवी सीरीज डेस्पेरेट हाउसवाइव्स की स्टार फेलिसिटी हफमैन समेत 13 लोगों ने अपना अपराध कबूल लिया था।