कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर करारा हमला बोला है. बढ़ते अपराध के लिए योगी सरकार पर हमलावर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं. एक के बाद एक अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. मगर प्रदेश की भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. साथ ही प्रियंका गांधी ने सुल्तानपुर में युवक की हत्या, जेल में कैदी के पिस्टल लहराने की घटना और 16 साल की किशोर से गैंगरेप की घटना का भी जिक्र किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए राज्य में विभिन्न आपराधिक घटनाओं की खबरों वाले एक कोलाज की तस्वीर भी पोस्ट की. यह पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार पर हमला बोला है.
Related Articles
यूपी बोर्ड परिणाम 2019:12वीं की परीक्षा अंतिम तो नहीं, जीवन में बहुत कुछ है; यह तो बस शुरुआत है
April 27, 2019

सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच हुई धक्कामुक्की मामले में अखिलेश यादव के खिलाफ FIR दर्ज
March 13, 2021