जिले में कोई भी कुत्ता हिंसक न होने पाए: बिजनौर
यूपी के बिजनौर में डीएम सुजीत कुमार ने आवारा हिंसक पशुओं को चिह्नित करके उन्हें पकड़ने के निर्देश दिए हैं। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए मथुरा से टीमों को बुलाकर कुत्तों को पकड़ना और उपचारित कराना सुनिश्चित कराएं। जिले में कोई भी कुत्ता हिंसक न होने पाए। वहीं एसडीएम बृजेश कुमार ने बिजनौर तहसील में 27 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है।