बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. केशकुतुल इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. फिलहाल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. इससे पहले बीजापुर में ही नक्सलियों ने एक असिस्टेंट कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम को अगवा कर लिया था और हत्या कर दी थी. संतोष पुनेम को नक्सलियों ने उस वक्त अगवा किया था, जब वो इलाके में सड़क निर्माण संबंधित कार्य देखने गए थे.